कुमाऊँ सभा (रजि) चण्डीगढ़ स्थापित 1959
कुमाऊँ सभा (रजि) चण्डीगढ़कुमाऊँ सभा (रजि) चण्डीगढ़कुमाऊँ सभा (रजि) चण्डीगढ़

कुमाऊं चंडीगढ़ सभा के सानिध्य में आज कुमाऊं सभा ने वेबसाइट को स्थापित कर इतिहास के पन्नों पर नए अध्याय को अंकित कर समुचित कुमाऊं के लोगों को गौरवान्वित करने का अद्भुत कार्य किया है समस्त कार्यकारिणी एवं सदस्यगणो को दिली भाव से साधुवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं बंधुवर हमारी एकता अखंडता ही हमारी पहचान है सन 1959 में गठित सभा ने बट वृक्ष को रोपित कर सामाजिक दायित्वबोध अंतर्भावित किया उन महान आत्माओं, विभूतियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं जिनके पुनीत विचार एवं अथक परिश्रम से आपसी भातृ -भाव ,आपात- विपद, संस्कृति , सद्भाव को रेखांकित कर उत्कृष्ट सामंजस्यो के अवधारणा की प्रकाष्ठा है सामाजिक मूल्यों के दृष्टिकोण से हमें विविधताओं के साथ-साथ तादात्म्य स्थापित करते हुए अपने मूल लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ना होगा मुझे पूर्ण विश्वास है हमारी संस्था की दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ ध्येयनिष्ठ होकर संस्था वांछित परिणामों तक पहुंचने में अग्रसर होगी I

यह स्वप्न सबके संकल्पित प्रयासों से ही साकार होगा एक बार पुनः सभी देवी सज्जनों की प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद करता हूं I

 

नामआनंद सिंह नेगी

प्रधान, एरिया कमेटी

(बलटाना, जीरकपुर)