कुमाऊँ सभा (रजि) चण्डीगढ़ स्थापित 1959
कुमाऊँ सभा (रजि) चण्डीगढ़कुमाऊँ सभा (रजि) चण्डीगढ़कुमाऊँ सभा (रजि) चण्डीगढ़

प्रधान की कलम से

कुमाऊं समाज के के सभी सम्मानित सदस्यों को नमस्कार। इस सभा के गौरवान्वित प्रधान के रूप में, मैं इस नए परिवेश में आप सभी का स्वागत करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूँ कि हमारी कार्यकारिणी, सभा के उदेश्यों की पूर्ति के लिए आप सब के सहयोग और आशीर्वाद से निरंतर प्रयत्न कर रही है। हमारी कार्यकारिणी न सिर्फ अपनी सभा के सदस्यों बल्कि ट्राईसिटी में रहने वाले कुमाऊं समाज के प्रत्येक व्यक्ति की प्रगति के लिए यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिपादित है कि समाज का हर सदस्य एक दूसरे के साथ मेलजोल की भावना से आगे बढ़े, दुःख सुख में एक दूसरे का साथ दे और समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य निर्वहन करे। मेरे और मेरी टीम द्वारा पूर्व की तरह भविष्य में सभा की प्रगति के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ताकि जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिले।

हमारे पुरखों के मूल्य हमारा मार्गदर्शन करें और ईश्वर सम्पूर्ण समाज पर अपनी कृपा बनाये रखे।
धन्यवाद 🙏