कुमाऊँ सभा (रजि) चण्डीगढ़ स्थापित 1959
कुमाऊँ सभा (रजि) चण्डीगढ़कुमाऊँ सभा (रजि) चण्डीगढ़कुमाऊँ सभा (रजि) चण्डीगढ़

कुमाऊँ सभा चंडीगढ़ सदस्यता फार्म

1. प्रत्येक वयस्क (18 वर्ष) या उससे अधिक आयु का कुमाऊँ (उत्तराखंड) का मूल निवासी (स्त्री/पुरुष) ही सभा का सदस्य बन सकता है।
2. पहले स्कैनर द्वारा सदस्यता फीस भरें (संगरक्षक सदस्यता = रुपये 1100/- आजीवन सदस्यता = रुपये 500/-) उसके बाद ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म भरें और उस पर ट्रांसक्शन आईडी भरें।
3. सदस्यता फार्म और फीस भरने के बाद आवेदन ठीक पाए जाने पर सभा की सदस्यता दी जाएगीI जिसमें एक सप्ताह का समय लग सकता है।
4. अगर सदस्यता लेने के बाद किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि उक्त व्यक्ति द्वारा गलत जानकारी देकर या कुछ तथ्य छुपा कर सदस्यता प्राप्त की है तो उसकी सदयस्ता रद्द कर दी जाएगी और धनराशि भी वापिस नहीं होगी



    QR Code