कुमाऊँ सभा, चंडीगढ़ की आम सभा की बैठक 18 मई, 2025 (रविवार) को पंजाब कला भवन, सेक्टर 16, चंडीगढ़ के सभागार में 11 :00 बजे से होगी I इसमें सभा के सभी संरक्षक और आजीवन सदस्य आमंत्रित हैं I आम सभा में वित्त वर्ष 2024 -25 के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा I सदस्यों को गत वर्ष की सभा की गतिविधिओं और अगले वर्ष किये जाने वाले के कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी I इसके आलावा कई अन्य मह्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगीI बैठक में सभा की स्मारिका और सदस्य्ता कार्ड का वितरण भी किया जाएगा I